इस वीडियो में हम आपको गौतम बुद्ध और अंगुलिमाल की प्रेरणादायक कथा सुनाएंगे। अंगुलिमाल, जो पहले एक खूंखार डाकू था, कैसे गौतम बुद्ध की शिक्षाओं से बदल गया और एक महान भिक्षु बना। यह कथा हमें सिखाती है कि जीवन में परिवर्तन और अच्छाई की शक्ति कितनी महान हो सकती है। इस अद्भुत कथा को सुनकर आपको आध्यात्मिक शांति और प्रेरणा मिलेगी।
#गौतमबुद्ध #अंगुलिमाल #प्रेरणादायककथा #बुद्धकथाएँ #हिंदीकथाएँ #आध्यात्मिककथा #संस्कार #धर्म